लोरमी में स्थित मनियारी नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबने लगे तो महिला उन्हें बचाने के लिए कूद पड़ी। मगर दुर्भाग्य से तीनों की डूब कर मौत हो गयी। मुंगेली जिले के लोरमी स्थित गांव रबेली में प्रेमचंद कश्यप , संतोष कश्यप और तारा चंद कश्यप नामक तीन भाइयों का परिवार रहता है। बुधवार को प्रेमचंद का 8 साल का बेटा अक्षय और ताराचंद की 8 साल की बेटी आराध्या नहाने के लिए मनियारी नदी में गए थे। नदी के चेकडैम में नहाने के दौरान बच्चों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाली 38 वर्षीय महिला शकुंतला कश्यप ने इस नजारे को देखा। दोनों बच्चों को डूबता देख उसने आव देखा ना ताव और गहरे पानी में गोता लगा लिया, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था इसलिए वह भी ऊपर नहीं आ सकी। तीनों गहरे पानी में समा गए ।
इसी दौरान वहां मौजूद आराध्या का बड़ा भाई आशीष कश्यप भागते हुए बस्ती पहुंचा और लोगों को इसकी जानकारी दी। सभी लोग भागते से चेक डैम पहुंचे जब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला और लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर गए , मगर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया।
नेक दिल महिला शकुंतला कश्यप दूसरों के बच्चों को बचाने की कोशिश में मारी गई जबकि उसके खुद के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस हादसे में चचेरे भाई-बहन के साथ डूब कर पड़ोसी महिला की भी मौत हो जाने से पूरे गांव में शोक का माहौल है।