पखांजुर से बिप्लब कुंडू–
पखांजुर
पखांजुर में स्टेट बैंक के दो एटीएम केंद्र है जिसमे से एक एटीएम का कुछ दिन पहले लूट पाट होने से एटीएम मशीन खराब हो चुका है जो कि अभी तक शुरू नही हो पाई पर आज दूसरा जो कि बैंक परिसर में लगा हुआ है वो भी खराब हो गया है जिसके कारण ग्राहकों को पैसा निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है।पखांजुर मुख्यालय होने के चलते लोग बाग ऑफिस अदालत के काम करने मुख्यालय में आते हैं पर एटीएम खराब के चलते कोई काम रुक जाते है।बाहर से भी यह लोग व्यवसाय हेतु आते है वो भी परेशान है किसान बीज खाद क्रय करने के लिए पखांजुर आते है पर आकर देखते है कि एटिएम खराब परे है खाद बीज क्रय नही कर पाते है वापस घर चले जाते है।जानकारी अनुसार एटीएम खराब होने से भिलाई से इंजीनियर आकर उस को सुधारते है पर देखने वाली बात यह है कि कब तक भिलाई से इंजीनियर आयगा और एटीएम का सुधार होगा। ग्राहकों को कब तक एटीएम का लाभ मिल पायेगा,लोग एटीएम में आकर निराश होकर वापस चले जा रहे है।