


छत्तीसगढ़ बंगाली समाज की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के बंगाली भवन में सांसद मद से स्वीकृत बोर निर्माण कार्य शुक्रवार को संपन्न हुआ। खास बात यह है कि इस दिन छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर का जन्मदिन भी था, जिन्हें बर्थडे पर एक नायाब उपहार मिला। तोरवा छठ घाट रोड पर स्थित बंगाली भवन मैं छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा वर्षभर विविध सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन संपन्न किए जाते हैं। इस भवन में स्वयं का बोर ना होने से पानी की कमी से समाज को जुंझना पड़ता था।

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के पदाधिकारी लंबे समय से यहां निजी बोर की मांग कर रहे थे , जिसे सांसद ने पूरा किया। सांसद अरुण साव द्वारा सांसद मद से बोर स्वीकृत करने के बाद वार्ड क्रमांक 41 विवेकानंद नगर के पार्षद मोतीलाल गंगवानी, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नसीम खान, छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर, पूज्य सिंधी सेंटर महापंचायत के अध्यक्ष शिवकुमार धमीजा, रेलवे मंडल मंत्री भाजपा डब्बू राव, समाज के महासचिव पार्थो चक्रवर्ती, बिलासपुर के महासचिव नारायण चंद्र डे, महिला विंग की अध्यक्ष पूर्ति धर, महासचिव कल्पना डे, अब्दुल रशीद की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर बोरिंग का कार्य आरंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज बंगाली भवन में बोरिंग का कार्य संपन्न होने पर अब यहां जल संकट की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने हर्ष के साथ सांसद अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
