यूनुस मेमन
रतनपुर में रेप पीड़िता की मां पर काउंटर एफ आई आर करने की सजा रतनपुर थाने के पूरे स्टाफ को मिली है। महिला की रिहाई के बाद एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अभूतपूर्व फैसला लिया और एक आदेश जारी कर रतनपुर थाने के लगभग सारे स्टाफ को हटा दिया। जांच में भले ही कुछ पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, लेकिन गाज सब पर गिरी। रतनपुर थाने में पदस्थ छह पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है और 12 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया। दुष्कर्म पीड़िता की मां पर 10 साल के बच्चे के साथ यौन अपराध करने के मामले में पोक्सो एक्ट दर्ज करने की सजा पूरे थाने को मिली है।
महिला की रिहाई के बाद से लगातार एसपी कड़े फैसले ले रहे हैं। रेप पीड़िता और उसकी मां को धमकी देने के मामले में बलात्कार के आरोपी के पिता फैज मोहम्मद और अन्य चार लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया। इधर भाजपा ने भी फैज मोहम्मद के भाई और पार्षद हकीम मोहम्मद को निलंबित किया है। इस मामले में एक साथ 18 पुलिसकर्मियों को थाने से हटाने की चर्चा फिलहाल गर्म है। इस मामले में दोषी करार दिए गए थाना प्रभारी पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं ।देखिए पूरी सूची-