31 मई को बिलासपुर डिवीजन के दो बेहद ही वरिष्ठ एवं अनुभवी टिकट चेकिंग स्टॉफ श्री एस.दासगुप्ता (डिविजनल सीटीआई बिलासपुर) एवं श्री प्रभाकर परिडा (सीटीआई बिलासपुर) रेल-सेवा से सेवानिवृत्त हुए । उनकी गौरवमयी रेलयात्रा की पूर्णता के अवसर पर इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ संगठन द्वारा बेहद शानदार सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों साथियों को भावभीनी विदाई दी ।
साउथ विहार एक्सप्रेस में उनके आगमन के पश्चात सैकड़ो टिकट चेकिंग स्टॉफ ने फूल माला और बाजे-गाजे के साथ दासगुप्ता जी एवं परिडा जी का स्वागत किया । प्लेटफॉर्म में भी दोनों दिग्गजों का आरपीएफ स्टॉफ , जीआरपी स्टॉफ, बुकिंग स्टॉफ एवं बिलासपुर स्टेशन के सभी स्टॉफ सहित पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके टिकट चेकिंग स्टॉफ ने भी जोरदार स्वागत किया । इसके पश्चात सीटीआई (लाईन)ऑफिस में सभी स्टॉफ के उपस्थिति में दोनों साथियों का सम्मान किया गया एवं उनके रेलवे में अंतिम कार्य दिवस की औपचारिकता पूरी की गई ।स्टेशन के पश्चात दोनों वरिष्ठ टिकट चेकिंग स्टॉफ का इंडियन टिकट चेकिंग स्टॉफ संगठन बिलासपुर के द्वारा विदाई-समारोह रेल-क्लब में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कश्यप जी , सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री राकेश सिंह एवं ए सी एम टिकट चेकिंग श्री भारतीयन जी उपस्थित रहे । साथ ही मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक श्री हेमचन्द्र निकोसे एवं संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जी भी उपस्थित रहे ।

साथ ही संगठन के वर्तमान संरक्षक ए के मोहंती, अध्यक्ष श्री तुहीन घोष, सचिव श्री स्वरूप कुमार गुईन, कोषाध्यक्ष नासिर खान , उपाध्यक्ष पी व्ही एस एस साई, एस के नगाइच (शहडोल), एस. आई.अली, राजुदास मानिकपुरी, ऑडिटर पी श्रीनिवास, संगठन सचिव प्रहलाद भोई,सँयुक्त सचिव सतीश मेश्राम, कार्यकारिणी सदस्य शरद कुमार यादव, के वेणु कुमार, सी एल नामदेव, नरेश आदित्य, गोपाल पांडे, भोलू दास, जी साई किरन, संजीव आचार्य, प्रियंका दास, अर्चना साखरे भी उपस्थित रहे ।
समारोह में दासगुप्ता जी एवं परिडा जी के परिवारजन एवं मित्रगण भी शामिल हुए । समारोह में पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके टिकट चेकिंग स्टॉफ भी बड़ी संख्या में मौजूद थे, इसके अलावा दुर्ग, रायगढ़, कोरबा , चाम्पा, शहडोल, अनूपपुर के टीटीई स्टॉफ भी बड़ी संख्या में आकर दोनों साथियों को भाव-भीनी विदाई दी ।। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महोदय ने भी रिटायर हो रहे दोनों स्टॉफ के पोस्ट रिटायरमेंट जीवन के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के कामना की और कहा कि यह विराम नही है आशा है कि आप दोनों रिटायरमेंट के बाद भी समाज को कुछ न कुछ प्रदान करते रहेंगे ।। यह जानकारी संगठन के कार्यकारिणी सदस्य द्वारिका प्रसाद रजक ने दी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!