निजात अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब, गांजा के साथ आरोपी पकड़े गए

यूनुस मेमन

निजात अभियान के तहत रविवार को भी ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि उसलापुर ओवर ब्रिज के नीचे रहने वाला परमेश्वर निर्मलकर अवैध रूप से शराब बेच रहा है । आरोपी पहले भी शराब ,गांजा बेचने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परमेश्वर निर्मलकर के घर के आंगन में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में रखे 35 देसी प्लेन शराब बरामद किया, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बेलगहना पुलिस ने भी मझगवां में रहने वाले रामधन रविदास से 1. 3 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹18,000 है। इसके अलावा पुलिस ने ₹3000 कीमती 15 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया है। ग्राम केंदा बस स्टैंड मे गाँजा के साथ मझगवां निवासी रामधन रविदास पकड़ा गया। बेलगहना पुलिस द्वारा ग्राम विचारपुर छतौना और पहाड़ बछाली में भी अवैध शराब की तलाशी में दबिश दी गई, जहां पुलिस को बिचारपुर में 15 लीटर हाथ भट्टी देसी शराब के साथ बुधवार सिंह हाथ लगा पकड़े गए। शराब की कीमत ₹3000 है। इसी तरह पहाड़बछाली में रहने वाले शिव कुमार यादव के पास से 3 लीटर महुआ शराब मिला, साथ ही ₹100 शराब बेचने से हासिल रुपए भी मिले।

सीपत पुलिस ने मटियारी निवासी राधेलाल शिकारी के पास से 2 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹20,000 है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी राजू लाल शिकारी के घर दबिश दी तो पता चला कि वह छुपाकर गाजा बेच रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इधर सकरी पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ग्राम कोड़ापुरी पहुंची, जहां अनुज साहू अपने घर के आंगन में भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बेच रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया, जिसकी कीमत ₹3000 बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!