पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा स्वीकृत छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के भवन निर्माण विस्तार कार्य हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम वार्ड नंबर 41 विवेकानंद नगर तोरवा के पार्षद मोती गंगवानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष आर एन नाथ प्रदेश महासचिव गण पल्लव धर , पार्थो चक्रवर्ती जिला अध्यक्ष डॉ अनूप विश्वास उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस महिला विंग के अध्यक्ष पूर्ति धर , रवि मजूमदार, नारायण चंद्र दे महासचिव, अभिजीत विश्वास, ए शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीणु राव रंजीत कुमार बोस , आनंद बोस , श्रीनिवास राव सहित समाज की उपस्थिती में हुआ ।