बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने पूर्व में ही यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया था कि शहर की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नो पार्किंग पर विशेष कार्यवाही की जाए, साथ ही साथ बिना नंबर वाहनों,रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन एवं मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए।
आदेश के तहत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय साहू द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत आज विशेष अभियान चलाकर, नो पार्किंग पर समझाई के साथ – साथ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई
शहर के व्यस्ततम मार्ग गोल बाजार ,सदर बाजार, बृहस्पति बाजार, लिंक रोड, मैग्नेटो मॉल के मार्गो पर बेतरतीब वाहन चालकों को समझाइश के साथ-साथ नो पार्किंग में खड़ी कुल- 70 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए रु0-19000/- का चालान काटा गया। इसके साथ ही साथ अन्य धाराओं में 90 वाहनों पर 31,700/- का चालान काटा गया।
यातायात पुलिस की निरंतर यह कार्यवाही जारी रहेगी, आम जनता से अपील है कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थान पर एवं येलो लाइन के अंदर ही अपने वाहनों के पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे।