तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि लाल खदान ओवर ब्रिज के पास दो व्यक्ति हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 13 एफपी 1441 को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मोटरसाइकिल को बेचने के कोशिश करते लाल खदान महमंद निवासी सुभाष पासी और महेश यादव को पुलिस थाने लेकर आयी। पूछताछ में दोनों कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाए। पुलिस को पता चला कि पहले भी दोनों चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं, जिन्हें गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद किया है।
इधर सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जोगी आवास सरकंडा से लक्ष्मण वंशकार को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से कुल 22 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹4400 है। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि इमली भाटा जोगी आवास में रहने वाला एक व्यक्ति महुआ शराब बेचता है । लक्ष्मण वंशकार के ठिकाने पर रेड कर शराब जप्त किया गया।