भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बिलासपुर में संपन्न हुआ .. बता दें कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पूर्व दिनांक 27 मई को जिला भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुआ जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में संपन्न हुआ जहां पर श्री कौशिक जी ने पदाधिकारियों को आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया इस दौरान उन्होंने प्रदेश के भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया। तत्पश्चात आज जिला भाजपा कार्यालय में सुबह 9:00 बजे से प्रदेशभर के अनुसूचित जाति मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य जिला अध्यक्ष महामंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारियों का पंजीयन किया गया , सबसे पहले भारत माता के छायाचित्र बाबा साहब अंबेडकर, संत रविदास एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी के चित्र पर एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसके बाद उपस्थित समस्त नेता गणों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम का श्रवण किया गया।

“मन की बात” कार्यक्रम के समापन के बाद बैठक का प्रथम सत्र आरम्भ हुआ जिसमें अध्यक्षीय भाषण अनसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय (पूर्व विधायक आरंग) के द्वारा किया गया जहां प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय जी ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों , संगठन विस्तार , केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां एवं अन्य नीति योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश में जब से नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है तब से देश में चहुमुखी विकास हुआ है , करोना काल में जहां पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा था वहीं पर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता के स्वास्थ्य की चिंता की ओर पूरे देश के नागरिकों को निशुल्क वैक्सीनेशन कराया। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को पूर्व मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 15 वर्षों तक भाजपा का सरकार था इस दौरान हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान की चिंता करती थी किंतु वर्तमान कांग्रेस पार्टी की सरकार घोटाला करने के लिए योजना बनाती है गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए ,गरीबों को निशुल्क चावल देने के नाम पर केंद्र से आ रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चांवल में कटौती कर प्रदेश में चांवल घोटाला कर नया इतिहास इस भूपेश बघेल ने लिख दिया है।

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी , पूर्व सांसद एवं अजा. मोर्चा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कमला देवी पाटले , पूर्व सांसद गोविंदराम मिरी , पूर्व राज्यसभा सांसद भूषण लाल जांगड़े , अजा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक रामजी भारती , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने भी संबोधित किया तथा बैठक के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहां की कांग्रेस पार्टी की सरकार गरीबों के हक पर डाका डालने के लिए सत्ता में आई है, मोहले ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है जबकि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर लगातार अत्याचार करते आ रही है, जबसे प्रदेश में कांग्रेस सरकार आया है प्रदेश अजा वर्ग के साथ अपराध लगातार बढ़ गया है उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार आने के बाद संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को सही सम्मान मिला है। प्रदेश कार्यकारिणी की बिलासपुर में आयोजित बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव लाया गया जिसे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विनोद खांडेकर ने रखा तथा प्रदेश मंत्री संतोष मार्कंडेय एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने समर्थन किया।

राजनीतिक प्रस्ताव में बिलासपुर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने भी इस प्रस्ताव में 1 पॉइंट और जोड़ने का आग्रह किया, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने किया , तथा कार्यक्रम का समापन एवं आभार व्यक्त प्रदेश महामंत्री वेद राम जांगड़े ने किया। इस अवसर पर बैठक में सतनामी समाज के जगतगुरु श्री आसन दास जी , बेलतरा विधायक रजनीश सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडे , अजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा महेश्वर, मानिक सोनवानी, दिलीप सारथी, अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले, हरीनाथ खूंटे, आशीष डोंगरे, खेमराज भाखरे, दयालुराम गाड़ा, उमेश जीभेकर, अहिल डहरिया, अजा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश ढोंसले, बलिराम सांडे, अस्वन बारले, अजा मोर्चा बिलासपुर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या सहित अनुसूचित जाति मोर्चा के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य तथा जिला अध्यक्ष वह महामंत्री गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!