हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में ORRA Fine Jewellery शोरूम ने अपना भव्य एग्जिबिशन लगाया है जिसमे ग्राहकों को जीरो प्रतिशत ई.एम.आई पर आकर्षक ज्वेलरी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।एग्जिबिशन में डायमंड,गोल्ड,प्लेटिनम ज्वेलरी का विशाल रेंज रखा गया है।साथ में सभी डायमंड ज्वेलरी पर 25% डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है।एग्जिबिशन का शुभारंभ कॉलोनी अध्यक्ष श्री नेमेश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।