शांता फाउंडेशन बिलासपुर की ओर से इस मंगलवार गुप्त नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया। शांता फाउंडेशन की ओर से नर सेवा नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत समय समय पर अभावग्रस्त परिवार के बीच भोजन और दैनिक जरूरत के सामान का वितरण किया जा रहा है।भोजन के पैकिटों को तैयार करवाकर बिलासपुर के विभिन्न स्थलों जैसे मंदिर के पास, बस स्टेण्ड, रास्तों आदि स्थलों में वाहनों के माध्यम से भ्रमण कर गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन के पैकिटों का वितरण किया गया।
शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी जी का कहना है कि गरीब तबके के लोगों को भोजन के पैकेट्स बांटने का सिलसिला शांता फाउंडेशन पहले से नर सेवा ,गौ सेवा का कार्यक्रम पहले से करते आ रहे है हमने लॉकडाउन में असहाय लोगों को भोजन कराया अब जबकि लॉकडाउन खत्म हो चुका है और लोग काम धंधे पर जाना शुरू कर चुके हैं, वहीं कई परिवार ऐसे भी हैं जो रोज कमाने खाने वाले थे और अभी उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में भोजन सेवा का कार्यक्रम चलाए जा रहे है दौरान नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय, प्राची ठाकुर,वर्तिका आकांक्षा,शुभम पाण्डेय,गौरी गुप्ता,दानेश राजपूत,पवन भोंसले कैलाश मोटवानी,रोहन उपस्थित रहे