गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर दयालबंद गुरुद्वारा में मंगलवार को सजेगा दीवान

पाचवी पातशाही श्री गुरु अर्जन देव जी का ,आज शहीदी दिवस मनाया जाएगा।गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को आज बहुत श्रद्धा से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद मे मनाया जाएगा। 15 अप्रैल से शहीदी दिवस के लिए साथ संगत द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ किया जा रहा था जिसकी समाप्ति 21 मई को की गई। इस दिवस को मनाने के लिए हमारे पास पोंटा साहिब से भाई जसवीर सिंह जी पहुंचे हैं जो संगत को गुरबाणी कीर्तन से जोड़ रहे है। आज शहीदी दिवस के उपलक्ष मैं गुरुद्वारा दयालबंद मैं सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा जिसमें सर्व प्रथम 10 बजे से 10:30 तक साधसंगत द्वारा कीर्तन होगा,10:30 से 11:30 तक हजूरी रागी जत्था दयालबंद भाई साहब भाई बलविंदर सिंह जी कीर्तन करेंगे, 11:30 से 12:00 तक हेड ग्रंथि भाई मान सिंह जी कथा विचार करेंगे, 12:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक पोंटा साहिब से पहुंचे भाई साहब भाई जसवीर सिंह कीर्तन करेंगे।

समाप्ति उपरांत गुरु दा अतुट लंगर बरताया जायेगा। आप सभी से बिनती है की समय से पहुंचे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारे के मुख सेवादार , नरेंद्र पाल सिंह गांधी ,सचिव मनदीप सिंह गंभीर, कोषाध्यक्ष सुरिंदर सिंह छाबड़ा, कमेटी मेंबर जोगिंदर सिंह गंभीर, अमरजीत सिंह दुआ , तिरलोचन सिंह अरोरा, नरेंद्र सिंह सलूजा, जसवीर सिंह गांधी, राजविंदर सिंह गंभीर ,अनिल सलूजा , स्त्री सत्संग , सुखमनी साहिब सर्कल,आदर्श पंजाबी महिला समिति ,पंजाबी युवा समिति,पंजाबी सेवा समिति ,पंथ प्रचार कमिटी, गुरमत ज्ञान सोसाइटी सबका सहयोग रहा।यह जानकारी सचिव मनदीप सिंह गंभीर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!