अब इमली पारा के नाले में मिली कई दिन पुरानी लाश, चोट के निशान के चलते हत्या की आशंका

बिलासपुर पुलिस की चुनौतियां जैसे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। पुलिस अभी पुराना बस स्टैंड में केबल कर्मी की हुई हत्या के मामले को सुलझा भी नहीं पाई है तो वही इसी क्षेत्र में एक और लाश मिलने से पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी है। एक तरफ गृह मंत्री अपराध रोकने के इरादे से अधिकारियों की बैठक ले रहे थे , ठीक उसी दौरान इमलीपारा क्षेत्र की नाली में एक लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। यह लाश भी कई दिन पुरानी हो सकती है, जो पूरी तरह से फूल चुकी है। सूचना पाकर मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची तो बजरंग कंपलेक्स के पीछे नाली में युवक की लाश नजर आई।

शव बाहर निकलने पर उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है और लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से ही नाली में छुपा दिया गया होगा। पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी पुलिस को प्रतीक्षा है ।पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मृतक की पहचान भी है, जिसके बाद ही तफ्तीश आगे बढ़ेगी। एक दिन पहले भी एक हत्या हुई और तालाब में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। यही कारण है कि विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हावी हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!