


बिलासपुर को स्मार्ट सिटी का तमगा दिलाने की कोशिश जारी है, लेकिन आज भी कुछ ऐसे नजारे हैं जो इस के आड़े आ रहे हैं। बिलासपुर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक महाराणा प्रताप चौक से रिंग रोड जाने वाली रोड पर बिजली का एक खंभा खतरनाक अंदाज में टेढ़ा हो गया है। यहां रहने वालों ने बताया कि हल्के हवा के झोंके से भी यह खंभा हिलने लगता है। यह खंबा नाले के भीतर मौजूद है और बेहद कमजोर हो चुका है। यही कारण है कि यह किसी भी वक्त गिर सकता है। महाराणा प्रताप चौक के पास बिलासपुर का टायर वर्क्स एंड ऑटो मोबाइल्स के ठीक सामने मुड़ा हुआ बिजली का खंबा बिलासपुर स्मार्ट सिटी को मानो मुंह में चिढ़ा रहा है। यह खंबा किसी धनुष की तरह मुड़ चुका है। लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद इस खंभे को हटाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। आसपास के लोगों का कहना है कि शायद बिजली विभाग को किसी बड़े दुर्घटना की प्रतीक्षा है।


