

सकरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति सफेद रंग के बैग में गांजा रखकर ग्राहकों को बेच रहा है। तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ग्राम पांड माता चौरा के पास घेराबंदी कर मगरपारा निवासी हुसैन अंसारी को पकड़ा, जिसके पास मौजूद थैले में 1.225 किलोग्राम गांजा मिला, गांजा की कीमत ₹12000 है ।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

वहीं सिविल लाइन पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मिनीमाता नगर तालापारा निवासी संजू पाटले के पास से 28 नग देसी प्लेन शराब और सिरजे जांगड़े के पास से 30 नग देसी प्लेन शराब बरामद किया है।
