
आकाश मिश्रा

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पाराघाट में संचालित राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड में औद्योगिक दुर्घटना सामने आई है। इस दुर्घटना में 6 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है , जिनमें से तीन गंभीर रूप से जल गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें उचित इलाज नहीं मिल रहा है, जिस पर देर रात आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और सही इलाज की मांग की। घायलों के लिए बर्न यूनिट में सही इलाज की मांग के साथ मुआवजे की मांग आम आदमी पार्टी ने की है ,साथ ही सभी घायलों को पक्की नौकरी देने की भी मांग की गई है।
