निर्माणाधीन मकान में मिली 5 साल की बच्ची की लाश, दुष्कर्म कर हत्या किये जाने की आशंका

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम इरा में एक निर्माणाधीन मकान से 5 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्ची के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

रातभर खोजते रहे परिजन, सुबह मिली लाश


मृत बच्ची के माता-पिता सेमरताल में रहते हैं और यहां मजदूरी का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम से ही बच्ची लापता थी। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह जब मजदूर निर्माणाधीन मकान में पहुंचे तो बच्ची की लाश देखकर दंग रह गए।

फोरेंसिक टीम कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कर रही कोशिश
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी छोटी बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने के लिए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!