

बिलासपुर।
रतनपुर के चर्चित भरारी हत्याकांड मामले में तनाव एक बार फिर गहरा गया। 13 वर्षीय छात्र चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या के विरोध में मंगलवार को परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी के माता-पिता पर भी कार्रवाई की मांग करते हुए बिलासपुर-रतनपुर मार्ग पर भरारी में नेशनल हाइवे जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित रहा।
ग्रामीण यहां से रैली निकालकर कलेक्टोरेट ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन पुलिस व प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। मौके पर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी कोटा नुपूर उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश की। लंबे समय तक चर्चा के बाद सही जांच का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
आंदोलनकारियों का आरोप है कि इस वारदात में केवल एक आरोपी नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच में जल्दबाजी कर केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि पूरे मामले की दोबारा जांच जरूरी है।
मामला क्या है?
31 जुलाई की शाम चिन्मय अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव गांव के पुराने स्कूल भवन के पीछे मिला। जांच में 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी का नाम सामने आया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल लूट के इरादे से चिन्मय की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि शुरुआती दिनों में जब पुलिस हत्यारे तक पहुंची थी, तब उसके माता-पिता ने बेटे का बचाव करते हुए उसे निर्दोष बताया था। अब मृतक परिजन और ग्रामीण उन्हीं माता-पिता को भी आरोपी बनाने और परिवार को गांव से बेदखल करने की मांग पर अड़े हैं।
