

चोरी के कबाड़ के साथ लगरा सरकंडा निवासी राधेश्याम कैवर्त सिविल लाइन पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर की ओर एक वाहन में भरकर लोहे का कबाड़ ले जाया जा रहा है। यह कबाड़ चोरी का हो सकता है। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक के पास घेराबंदी कर स्वराज मजदा क्रमांक सीजी 04 NF 4214 को रोका । जांच करने पर वाहन में लोहे के विभिन्न पार्ट्स, रिंग, तार और लोहे के अन्य समान मिले। इस संबंध में राधेश्याम कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। पुलिस ने कुल 5.5 टन अवैध कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्वराज माजदा वाहन को भी जप्त कर लिया है।


