

ट्रेलर चालक व हेल्पर से लूट के मामले में चारो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अलग-अलग क्षेत्रों में फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने फिर भी उन्हें ढूंढ निकाला। 17 मई की रात करीब 2:30 बजे ट्रेलर चालक सुरेश यादव और विकास कुमार गतौरा राखर डेम से राखड़ लेकर रायपुर के लिए निकले थे। रास्ते में गतौरा के पास पीछे से मोटरसाइकिल में सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोका और फिर केबिन में चढ़कर चाकू की नोक पर ड्राइवर सुरेश से ₹1000 और हेल्पर विकास से ₹800 लूट लिए। साथ ही एक सोने का लॉकेट भी इन लोगों ने छीन लिया ₹11,800 की लूट की शिकायत दर्ज होने के बाद मस्तूरी पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। खास बात यह है कि ट्रेलर चालक ने लुटेरों के मोटरसाइकिल का नंबर दर्ज कर इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। यह सूचना महत्वपूर्ण साबित हुई।
यह मोटरसाइकिल खैरा गांव के पवन बघेल के भाई के नाम दर्ज निकली। पता चला कि महेंद्र ठाकुर और हितेश पटेल मोटरसाइकिल लेकर निकले थे। पुलिस के साथ एसीसीयू अपराधियों की तलाश में जुटी तो फिर एक-एक कर सभी हाथ लग गए।
पुलिस ने इस मामले में खैरा निवासी महेंद्र सिंह ठाकुर, हितेश कुमार पाटले , जयराम नगर निवासी अमन मरावी और विकास पटेल को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू के साथ लूट की रकम बरामद कर ली गई है, जिसे इन लोगों ने आपस में बांट लिया था।
