

देर रात बदमाशों ने ट्रेलर चालक और हेल्पर को चाकू की नोक पर लूट लिया। मूलतः बिहार के जमुई जिले के ग्राम दयालडीह में रहने वाले सुरेंद्र यादव ट्रेलर ड्राइवर है। वह उसलापुर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अनीश पैकरा के ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एल डब्लू 7784 में अपने हेल्पर विकास कुमार के साथ गतौरा के राख डैम से राख कर लेकर कुरूद जा रहे थे । रात करीब 2:30 बजे ट्रेलर जब जयराम नगर स्थित मोहतरा चौक के पास पहुंची तो बाइक सवार 4 लोगों ने उन्हें रोका और फिर चाकू दिखाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बदमाश ट्रेलर खड़ा कर केबिन में चढ़ गए और ड्राइवर व हेल्पर के गले में चाकू अड़ा दिया। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर और हेल्पर के पास मौजूद नगद रकम, सोने का लॉकेट वगैरा लूट लिया और भाग खड़े हुए। ट्रेलर चालक ने लुटेरों के बाइक नंबर सीजी 10 V 6281 होने की जानकारी दी। वही बताया कि लुटेरे किसी महेंद्र ठाकुर का नाम ले रहे थे। पुलिस अब तक किसी भी लुटेरों को नहीं पकड़ पाई है।
