

रंजिश रखने वाले दामाद ने ससुर का घर जला दिया। सनातन राव शिंदे का सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में बस्ती के अंदर घर है। उन्होंने 8 साल पहले खड़कपुर रोड में भी एक मकान बनवाया था, जहां उनका बड़ा बेटा दुर्गेश राव शिंदे रहता था। दुर्गेश राव की 4 साल पहले मौत हो गई, जिसके बाद से वह घर खाली था, लेकिन घर में फर्नीचर आदि रखे थे और समय-समय पर उसकी साफ सफाई की जाती थी। इसी दौरान रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे सनातन राव शिंदे के दामाद गुलाबराव भोसले ने उस मकान में आग लगा दिया, जिसकी जानकारी उसने खुद गांव के ही रामसनेही केवट को दी। जानकारी होने पर रामसनेही ने सनातन राव शिंदे को यह बताया। जब सनातन अपने नए घर पहुंचे तो देखा कि मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है। मकान के अंदर रखे सामान जैसे पलंग दीवान कुर्सी बिस्तर कपड़ा बैलगाड़ी का चक्का आदि सब कुछ जल गया है, करीब एक लाख रुपये से अधिक की सामग्री जलकर खाक हो गई । ससुर ने अपने दामाद गुलाबराव भोंसले पर घर में आग लगाने की शिकायत थाने में की, पुलिस ने सोमवार को ससुर के घर आग लगाने के आरोपी गुलाबराव भोंसले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
