

10 मई से खेल परिसर में लॉ प्रीमियर क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन मैच में जीजीयू लॉ ने डीपी लॉ को एकतरफ़ा शिकस्त दी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुँचे पवन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी और कहा कि खेल मोटी किताबों की बोझ व मोटे चश्मों को हल्का करता है खेल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास का उत्तम माध्यम है, खेल से जुड़ा व्यक्ति तनाव से दूर रहता है।
इस लीग में कुल चार टीम हिस्सा ले रही है एलसीआईटी लॉ व केआर लॉ का अगला मैच होगा। कार्यक्रम में क्रीड़ा प्रभारी आलोक शर्मा, शुभम् सिंह ,राहुल राजपूत , पंकज मरावी, ओम सिंह , उत्कर्ष श्रीवास व प्रतिभा पैनल के साथ ही भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे ॥

