

आज भारत माता शाला में छात्र छात्राओं को प्रौद्योगिकी की नई विधा से परिचित करने तथा तकनीकी क्षेत्र में उनके बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए
अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का उद्घाटन देश के जाने माने रोबोटिक्स एक्सपर्ट डॉ विजय कुमार दल्ला ने किया।भारत माता आंग्ल माध्यम शाला के प्राचार्य फादर शालीन पी दिशा निर्देशन में इस लैब को तैयार किया गया है।इस लैब में छात्र छात्राएं रोबोटिक्स एक्सपर्ट के साथ मिलकर मॉड्यूल और यंत्रों की सहायता से अपने बौद्धिक क्षमता का विकास कर सकेंगे।

डॉ विजय कुमार दल्ला ने बच्चो को बताया कि सरलतम शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है और इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है, जिसमें कंप्यूटर का दिमाग, जो इंसानों की तरह सोच सके।
इसके अलावा सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, बिग डाटा इंटेलिजेंस, रियल टाइम डाटा और क्वांटम कम्युनिकेशन के
क्षेत्र में शोध, प्रशिक्षण, मानव संसाधन और कौशल विकास को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। उन्होंने बच्चो को भविष्य की तकनीकी योजनाओं के बारे में बताया।

कार्यक्रम में बच्चों की टीम द्वारा रोबोट्स के प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया गया। शाला में अटल इनोवेशन मिशन और नीति आयोग के द्वारा अटल टिंकरिंग लैब का संचालन किया जा रहा है।शाला के ए टी एल के मेंटर वायल सारिक खान व उनकी टीम द्वारा 3डी प्रिंटर व स्कैनर की भूमिका को प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन से मेनेजर फादर हरमन मिंज, हिंदी माध्यम प्राचार्य फादर पंकज व प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका सिस्टर ने अपने आशीर्वचन सभी बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी । इस अवसर पर अटल इनोवेशन मिशन नई दिल्ली से प्रतीक देशमुख जी ने सभी को बधाई प्रेषित की।

