

बिलासपुर। सीएमडी कॉलेज के संस्थापक स्व. पं. द्वारिका प्रसाद दुबे की पुण्य स्मृति में महाविद्यालय परिसर में संस्थापक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शिक्षा एवं समाज सेवा के योगदान को स्मरण किया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने कहा कि वर्ष 1956 में महाविद्यालय की स्थापना के समय इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा की सुविधाएं अत्यंत सीमित थीं। स्व. पं. द्वारिका प्रसाद दुबे ने दूरदर्शी सोच के साथ शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार, शोध एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
शासी निकाय सदस्य एस.पी. चतुर्वेदी ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष अमन दुबे ने आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ किए जाने वाले नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों—बीकॉम एलएलबी, बीए एलएलबी, होटल मैनेजमेंट एवं योग विज्ञान—के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भजन एवं संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर महेश दुबे, सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, विमला त्रिपाठी, नितिन त्रिपाठी, अमिता तिवारी, पूनम मिश्रा, श्रद्धा दुबे, डॉ. अंजलि चतुर्वेदी सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
