“उसलापुर स्टेशन पर जन-सुविधा बढ़ाने हेतु सौंपा गया ज्ञापन, सुविधायें नहीं बढ़ाई गई तो जन आंदोलन होगा- अमितेश राय

बिलासपुर 9 मई 2023। भारतीय राष्ट्रीय पूर्व जिलाध्यक्ष युवा नेता अमितेश राय ने साथियों के साथ रेल मण्डल महाप्रबंधक कार्यालय पहुँचकर उनकी अनुपस्थिति में उनके ओ.एस. को ज्ञापन सौंपा। श्रापन के माध्यम से माँग की गई कि रेल प्रशासन ने एक तरफा निर्णय लेते हुए, कटनी लाईन पर चलनी वाली उन सभी यात्री गाड़ियों को जो रायपुर या दुर्ग से चलती थी उन्हें बिलासपुर स्टेशन से बायपास करते हुए सीधे उसलापुर स्टेशन ले जाया जा रहा हैं। प्रमुख रूप से चलने वाली दुर्ग-छापरा सारनाथ, दुर्ग-भोपाल-अमरकंटक, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ, दुर्ग-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति आदि हैं।
अमितेश राय ने ज्ञापन के माध्यम से यह कहा हैं कि गाड़ियों को तो डायवर्ट कर दिया गया मगर आज दिनाँक तक उसलापुर रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की यात्री सुविधा नहीं हैं। जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही हैं। गर्मी, धूम एवं पानी के समय में यात्री बाल-बच्चे सहित बाहर बैठ रहे हैं सेड की व्यवस्था नहीं हैं, अमितेश राय ने रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपकर जन-सुविधा बढ़ाने कहा हैं या तो सुविधा तत्काल बढ़ाये या सुविधा नहीं बढ़ने तक यात्री गाड़ियों को बिलासपुर स्टेशन होकर चलने दें। अमितेश राय ने यह भी कहा कि ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो रेलवे को जन-आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से निखिल राय, विराज रजक, अवि यादव, अमित साहू एवं उनके साथी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!