आकाश दत्त मिश्रा
हिर्री पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 लाख से अधिक कीमती कबाड़ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 वाहनों में भरकर लोहे का कबाड़ परिवहन किया जा रहा है। कबाड़ चोरी का हो सकता है। इसके बाद हिर्री पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों को पकड़ा। जांच में दो वाहनों में भारी मात्रा में लोहे का कबाड़, लोहे के प्लेट आदि मौजूद थे। पूछताछ में दोनों चालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। कार्यवाही के दौरान स्वराज माता क्रमांक cg05 D 9159 में भरा हुआ 10.570 क्विंटल लोहे का कबाड़ मिला, जिसकी कीमत ₹4, 22,800 आंकी गई। इस मामले में आरोपी खरकेना हिर्री निवासी रंजीत ध्रुव के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
वही वाहन क्रमांक सीजी 04 एलसी 9172 में 5080 किलोग्राम कबाड़ मिला जिसकी कीमत 203200 आंकी गई। इस मामले में आरोपी बन्नाक चौक सिरगिट्टी निवासी रोहित साहू को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया। कुल 15.650 टन स्क्रेप की कीमत ₹626000 आंकी गई है। इस मामले में दो चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।