
आकाश दत्त मिश्रा

चिल्फी। चिल्फी थाना क्षेत्र के गांव इलचपुर में एक युवक ने तीन युवतियों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें शासकीय शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो अन्य युवतियां घायल है। युवक ने देर रात तीनों को मिलने बुलाया था, जिसके बाद उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया।

पेंड्रा क्षेत्र में शासकीय शिक्षिका लेखा उर्फ लेखनी तोंडे चिल्फी थाना क्षेत्र के गांव इलचपुर की रहने वाली है जिसके भाई की शादी 20 मई को है, जिसमें शामिल होने वह गांव आई थी। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाले विजय भास्कर ने सोमवार की रात लेखनी को मिलने के लिए बुलाया था। लेखनी अपनी अपनी सहेली नंदिनी जांगड़े और एक अन्य युवती के साथ विजय भास्कर से मिलने सुनसान जगह गई थी। संदेह जताया जा रहा है कि लेखनी टोंडे का विजय भास्कर के साथ प्रेम संबंध रहा होगा। इसी दौरान अज्ञात कारण से विजय भास्कर ने तीनों युवतियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

गर्दन पर धारदार हथियार से वार होने के चलते लेखनी टोंडे की मौत हो गई, जिसकी खून से सनी हुई लाश मंगलवार सुबह मिली। घटना में एक युवती मामूली रूप से घायल हुई है, तो वहीं गम्भीर रूप से घायल नंदिनी जांगड़े को इलाज के लिए सिम्स भेजा गया है। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। बताया जा रहा है कि विजयभास्कर भी गांव का पढ़ा-लिखा युवक है जिसने एमटेक किया हुआ है।
अगर विजय भास्कर अपने मकसद में कामयाब हो जाता तो मौके पर एक नहीं तीन युवतियों की जान जा सकती थी।
विजय भास्कर ने आखिर इस लोमहर्षक घटना को क्यों अंजाम दिया चिल्फी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है।

मंगलवार सुबह चिल्फी थाना क्षेत्र के खैरवार और बैजलपुर मार्ग के पास इलचपुर गांव में सड़क किनारे सुनसान जगह में लेखनी की लाश मिली। बताया जा रहा है कि लेखनी देर रात करीब 3:30 बजे विजय भास्कर से मिलने गई थी। उसके साथ उसकी दो सहेलियां भी थी। इसी दौरान किसी बात पर विजय भास्कर ने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर घायल मिली नंदिनी को पहले लोरमी अस्पताल ले जाया गया फिर उसे बेहतर इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है। तीसरी युवती की हालत सामान्य बताई जा रही है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विजय भास्कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश चिल्फी पुलिस कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के मकसद मे था, जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाया। मृतिका लेखनी टोंडे शासकीय शिक्षक के रूप में पेंड्रा में पदस्थ थी, जो फिलहाल अपने भाई की शादी में शामिल होने गांव आयी थे, इस घटना से शादी वाले घर में मातम पसर गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ जारी है।

