

नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बिलासपुर पुलिस लगातार ऐसे मामलों में संवेदनशीलता का प्रदर्शन कर रही है, सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी रोशन सारथी को टिकरापारा के पास घूमते देखा ।पुलिस को देखकर वो भागने लगा। पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर उसका पीछा कर घेराबंदी करते हुए कतिया पारा निवासी 20 वर्षीय रोशन सारथी को गिरफ्तार किया ।पकड़े जाने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, उसके खिलाफ धारा 451 354 506 और 8 पॉक्सो एक्ट की कार्यवाही की गई है।
