रेड सिग्नल पर साइड ना देने की बात पर विवाद करते हुए दो आदतन बदमाशों ने राहगीर पर किया चाकू से जानलेवा हमला, कोतवाली पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बिलासपुर के गैर जरूरी ट्रैफिक सिग्नल अब तक राहगीरों को परेशान ही कर रहे थे ,अब तो यह जानलेवा भी साबित हो रहे हैं । नियम कायदे का पालन करने वाले अनुशासित लोग भले ही रेड सिग्नल पर रुक जाते हो लेकिन अब भी शोहदे और बदमाश किस्म के युवक इन ट्रैफिक सिग्नल की जरा भी परवाह नहीं करते। दिक्कत यह है कि जब सभ्य शहरी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा होता है तो उनके पीछे से आने वाले ऐसे बदमाश उन्हें साइड देने के लिए तरह-तरह से परेशान करते हैं और यह कई बार लड़ाई झगड़े की वजह भी बन जाती है।

ऐसा ही कुछ सोमवार को भी हुआ ।सिरगिट्टी क्षेत्र के ग्राम धुमा में रहने वाले भानु प्रताप पटेल अपने मोटरसाइकिल से बिलासपुर आए थे । गांधी चौक के पास रेड सिग्नल हो जाने से वे अपनी बाइक खड़ी कर सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान उनके पीछे स्कूटी सवार दो युवक आ पहुंचे और भानु प्रताप से साइड मांगने लगे। जब भानु प्रताप ने रेड सिग्नल होने की बात कही तो दोनों युवक तैश में आ गए और स्कूटी से उतरकर गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरु कर दिया
देखते ही देखते बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और भानु प्रताप के गले और सिर में कई बार कर दिया। अचानक हुए इस हमले में भानु प्रताप लहूलुहान हो गया लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों में से एक को दबोच लिया । लेकिन इस दौरान वहां मौजूद भीड़ अपनी कायरता का प्रदर्शन करती रही। किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने या फिर बीच-बचाव का प्रयास नहीं किया। मौका देखकर दूसरे बदमाश ने पत्थर से भानु प्रताप पर हमला कर अपने साथी को छुड़ा लिया और फिर दोनों भाग खड़े हुए।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों का सुराग ढूंढने लगी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि इस चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले इलाके के दो छटे हुए बदमाश अनम हुसैन और सरफू है। पुलिस ने थोड़े ही देर में अनम हुसैन को ढूंढ निकाला। पुलिस के अनुसार दोनों ही नशे के आदी हैं और आदतन बदमाश भी है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294 324 506 34 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस फरार शरफू की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!