श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर करने हेतु रिवरव्यू सरकण्डा से अभियान की शुरुआत

फाउंडेशन लगातार हर सामाजिक धार्मिक कार्य मे सेवा दे रहा है लगातार कार्य हो रहा है इसी के तहत बच्चों को मोबाइल से दूर करने का अभियान चालू किया गया है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी ने बताया कि बहुत दुःख का विषय है आज कल छोटे बच्चे मोबाइल का उपयोग बड़ी तेजी से कर रहे है ओर फोबिया बीमारी का शिकार हो रहे है बच्चे के साथ साथ अभिभावकों की गलती है कि वो मना करने के बजाय मोबाइल को दे देते है उसका अंजाम ये होता है कि बच्चों में बहुत सारी बीमारी देखने को मिल रही है इसी वजह से ये अभियान चालू किया गया है ताकि बच्चों के अलावा अभिभावकों को जागरूक किया जा सके गौरव जी का कहना है आज के बच्चे कल के भविष्य है इनको उनको सही ज्ञान ओर शिक्षा देना अनिवार्य है।

इसी कार्य के किये वो अभियान चालू किये सभी को इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित कर है आज रिवरव्यू सरकण्डा में इसकी शुरुआत हुई है जो लगातार सेमिनार स्कूल ऑनलाइन के द्वारा जारी रहेगी आज बच्चें अभिभावकों को जागरूक किया गया इस कार्य मे फाउंडेशन के मेम्बर लगे है आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में आमना राहगीर राधव साहू जया साहू सोनम देवांगन सूरज साहू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
14:17