कार में खतरनाक स्टंट दिखाकर सोशल मीडिया रील बनाने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, स्टंट मैन पर 7300 का जुर्माना


पुलिस अधीक्षक,बिलासपुर श्री संतोष सिंह के आदेश अनुसार किसी भी प्रकार के वाहनों पर स्टंट करते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

इस कार्यक्रम में डी0एस0पी0 श्री संजय साहू द्वारा निरंतर सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो के आधार पर ऐसे वाहन चालक जो मोटरसाइकिल या कार पर स्टंट करते हैं,उस पर कार्यवाही की जा रही।
इसी तारतम्य में आज बिलासपुर जांजगीर-मार्ग पर कार की खिड़की से निकलते स्टंट करते वीडियो प्राप्त होने पर डीएसपी ट्रैफिक द्वारा संज्ञान लिया जाकर,आरटीओ बिलासपुर के माध्यम से उनके पते पर नोटिस तलब कर यातायात थाना तलब किया गया एवं 7,300/- का चालान काटा गया
इस संबंध में डीएसपी श्री संजय साहू ने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त स्टंट पर निरंतर कार्यवाही की जाएगी यातायात की अपील हैं कि “सदैव यातायात नियम का पालन करें”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!