बिलासपुर । शहर विधायक शैलेश पांडे आज तार बाहर क्षेत्र में घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस को जिताने की अपील की तथा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से जो वादा किए थे वह पूरा किया और तार बाहर की जनता आजादी के बाद से अब तक हमेशा कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है और इस बार भी तार बाहर डीपूपारा की जनता सभी बूथ में कांग्रेस के पक्ष में पंजा छाप में बटन दबाएगी और सर्वाधिक मतों से यहां रिकॉर्ड भी कांग्रेस का बनेगा । आज तक यहां की जनता ने भाजपा को तार के बाहर ही रखा अंदर नहीं घुसने दिया और आजादी के बाद से आज तक लगातार यहां कांग्रेस को ही जीत मिल रही है। विधायक शैलेश पांडे ने आज वार्ड क्रमांक 28 एवं 29 में घर-घर जाकर वोट मांगे तथा तथा यहां की महिलाओं,बडे बुजुर्ग ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया । डीपूपारा तथा तारबाहर में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि जब बीआर यादव यहां मंत्री थे और शेख गफ्फार यहां के बड़े नेता हुआ करते थे उसे समय से लेकर आज तक रेलवे क्षेत्र डीपूपारा तथा तारबाहर में हमेशा कांग्रेस को ही बढ़त मिली है । यहां के मतदाताओं ने हमेशा भाजपा को तार के बाहर ही रखा। चाहे वह लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या नगर निगम का चुनाव वार्ड क्रमांक 28 एवं 29 में हमेशा कांग्रेस को ही जनता ने आशीर्वाद दिया। भाजपा हमेशा यहां तार के बाहर ही रही। यहां के मतदाताओं ने शैलेश पांडे को अपना आशीर्वाद देते हुए विधायक बनाने समर्थन दिया है।
विधायक पांडे ने कहा है कि आज गफ्फार भाई को याद करते हुए मैंने तार बाहर क्षेत्र से चुनाव प्रचार शुरू किया है । शहर की राजनीति में गफ्फार भाई तथा एल एन राव का बहुत बड़ा योगदान था और उनकी कमी आज भी उनकी कमी महसूस हो रही है। शहर के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। और शेख गफ्फार ने इस इस क्षेत्र का तेजी से विकास किया था। कांग्रेस शासन काल में भी 5 साल में तार बाहर तथा डीपूपारा में अनेक विकास कार्य हुए हैं और यहां की जनता को कांग्रेस पर पूरा भरोसा है। और यहां फिर से कांग्रेस को यहां से बढ़त मिलेगी। चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के पार्षद मोहम्मद असलम शेख ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, जयपाल निर्मलकर ,शशि पटवार, नीरज रजक , शेख इमरान , पार्षद रमाशंकर बघेल, मार्केट बेंजामिन हरि डेनियल ,शेख शाहिद वार्ड 28 एवं 29 के सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में अलावा अनेक कांग्रेस जन मौजूद थे।