संजीव कुमार देवांगन अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस से अपने निर्माणाधीन मकान में गया था। मोटरसाइकिल को नाली के ऊपर खड़ा कर वह घर के अंदर चला गया। मजदूरों से काम करवा कर जब वह शाम करीब 6:30 बजे बाहर निकला तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई थी। पुलिस मोटरसाइकिल तलाश करते हुए मुखबिर के सूचना पर गणेश साहू उर्फ गोलू के घर दबिश दी तो वहां चोरी गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल कीमत ₹70000 बरामद हुई। चोरी के आरोप में चिंगराजपारा राजीव विहार निवासी गणेश साहू को गिरफ्तार किया गया।
तोरवा पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले आरोपी पावर हाउस चौक निवासी माजीद खान को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से ₹640 नगद और सट्टा पट्टी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सुनील तिर्की को सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में मजीद खान नाम का व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिला रहा है। तुरंत हमराह टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा, जिसके पास से सट्टा पट्टी और ₹640 नगद मिले। जिसके खिलाफ नए अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
इधर पचपेड़ी पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों से 16 लीटर शराब बरामद किया। जिसकी कीमत ₹3200 है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पचपेड़ी पुलिस ने यह कार्यवाही की, जहां आरोपियों के घर से 8- 8 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। यह मात्रा तय मात्रा से अधिक होने पर दोनों के खिलाफ कार्यवाही की गई।