विषयांतर्गत लेख है कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित सभी विधि महाविद्यालय में बीएएलएलबी 5th सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 17/2/ 2023 से 11/3/ 2023 के मध्य आयोजित हुई जिसका परीक्षा परिणाम दिनांक 28/4/ 2023 को आया जिसमें अधिकांश विद्यार्थि दो एवं तीन विषयों में अनुत्तीर्ण आ गए जिससे उनका परीक्षा परिणाम फैल दिखा रहा है वही विधि सेमेस्टर की परीक्षाओं में यदि कोई विद्यार्थी 3 विषयों में अनुत्तीर्ण रहता है तो उसे पुनर्मूल्यांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाती है गौर करने वाली बात ये भी है की विद्यार्थी कोरोना काल के बाद प्रथम बार लिखित परीक्षा दे रहे है
इसी समस्या को लेकर डी०पी०विप्र विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा से इसकी शिकायत की जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय प्रवीण पाण्डेय जी का घेराव किया गया एवं उनसे तीन विषयों में अनुत्तीर्ण आए विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने का निवेदन किया गया ऐसा नहीं करने पर विश्वविद्यालय में उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की रहेगी इस पर परीक्षा नियंत्रक महोदय डॉक्टर प्रवीण पांडे ने कुलपति से चर्चा करने के उपरांत छात्र हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया एवं शीघ्र ही पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दे दिया l
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा ,मनोज मेश्राम, अखिलेश साहू, निखिल सिंह, शुभ उपाध्याय, हेमराज शर्मा, अनाया तिवारी, रोशनी सिंह,राजा बंजारे,दीप, अंजली कच्छी, अनिमेष शर्मा, शिवराज, मोहम्मद आजाद, सौरभ, मनोज यादव, मिर्जा सुफियान, नेम दास टंडन ,मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह राजपूत,रितु ध्रुव एवं आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे