यूनुस मेमन
पुरानी कहावत है कि चोर चोरी से जाए, मगर हेराफेरी से ना जाए। रतनपुर में भी इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए दो आदतन बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है । बार-बार लूटपाट और तमाम अपराधों में उनकी संलिप्तता पाई जा रही है। एक बार फिर दोनों के खिलाफ लूटपाट का आरोप लगा है। ग्राम नवापारा तखतपुर निवासी रामसनेही पटेल रविवार को शाम करीब 4:00 बजे अपने रिश्तेदार के पास काम से अपने साथी शिव कुमार पटेल के साथ कलमीटार होते हुए जूना शहर जा रहा था। शाम को रतनपुर शराब भट्टी के सामने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और धमकाते हुए उनके जेब से मोबाइल और ₹3000 लूट लिया। बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने रामनगर रतनपुर निवासी रवि सारथी और खंडोबा मंदिर के पास रहने वाले शिव सारथी को पकड़ा, जिन्होंने इस लूटपाट को अंजाम दिया था। दोनों के कब्जे से मोबाइल फोन और ₹3000 बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने उनके आचरण में सुधार के लिए धारा 110 के तहत कार्यवाही की थी, लेकिन फिर भी उनकी हरकतों में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है और दोनों ने इस पीरियड के भीतर एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।