अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो सिर्फ मोबाइल भर का नुकसान नहीं है, अगर उस मोबाइल में कोई यूपीआई ऐप इंस्टॉल है तो फिर चोर उसके जरिए आपका बैंक खाता भी खाली कर सकते हैं । मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाले करारोपण अधिकारी के साथ ऐसा ही हुआ। मल्हार में रहने वाले लक्ष्मी कुमार त्रिपाठी जनपद पंचायत में करारोपण अधिकारी है। कुछ दिन पहले वे सब्जी खरीदने मस्तूरी बाजार चले गए, जहां उनके जेब में मोबाइल किसी ने पार कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में करना जरूरी नहीं समझा, लेकिन कुछ दिन बाद जब वे बैंक गए तो पता चला कि मोबाइल में मौजूद फोन पे ऐप के जरिए चोर ने उनके बैंक खाते से ₹74000 निकाल लिए है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।
इससे पहले भी सिविल लाइन पुलिस के हाथ ऐसा गिरोह लगा था जो मोबाइल चोरी कर मोबाइल में इंस्टॉल यूपीआई एप का पिन रिसेट कर जेवर खरीद लिए थे। तारबाहर थाना प्रभारी और साइबर एक्सपर्ट मनोज नायक ने बताया कि तकनीकी मामलों के जानकार चोरों के हाथ मोबाइल लग जाने से वे पर आसानी से उसका पिन रिसेट कर आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सामान्य तौर पर बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का आम इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि बैंक खाते से लिंक मोबाइल को सेपरेट रखना चाहिए, हालांकि यह व्यवहारिक नहीं है। आजकल लोग यूपीआई एप से ही अधिक भुगतान करते हैं और वो मोबाइल हमेशा पास में होना जरूरी है। हालांकि इसके खो जाने पर इस तरह की घटना हो सकती है, जो खतरे की घंटी है।