
आकाश दत्त मिश्रा

उधारी में अंडा नहीं दिया तो बदमाशों ने बिरयानी सेंटर के कर्मचारी का अपहरण कर लिया। बिल्हा पुलिस को मोबाइल पर सूचना मिली थी कि ग्राम बरतोरी के योगेश वर्मा को कुछ अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती बोलेरो वाहन में उठा ले गए हैं। पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया। ग्राम बरतोरी अम्लीडीह के लोगों से बोलेरो के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि बोलेरो से यह लोग कोहरौदा की तरफ गए हैं। जब पुलिस की टीम कोहरदा नदी किनारे मुक्तिधाम के पास पहुंची तो वहां दीपक चतुर्वेदी के कब्जे में अपहृत योगेश वर्मा मिला। पुलिस को देखकर दीपक चतुर्वेदी के साथी भाग खड़े हुए । पुलिस आरोपी दीपक चतुर्वेदी और उसके बोलेरो वाहन के साथ योगेश वर्मा को लेकर थाने पहुंची।

पूछताछ में पता चला कि दीपक चतुर्वेदी और उसके साथी बिरियानी सेंटर में उधारी में अंडा लेने गए थे , जिसे योगेश वर्मा ने मना कर दिया था। इससे नाराज होकर शाम को करीब साढे 5:00 बजे यह लोग बोलेरो में बिरियानी सेंटर पहुंचे और दोपहर की घटना का बदला लेने के लिए योगेश वर्मा को जबरन बोलेरो में बैठाकर ग्राम कोहरोदा मुक्तिधाम के पास ले गये और उसे उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी राहुल कुमार भास्कर, परमेश्वर भरद्वाज को भी गिरफ्तार कर लिया है।
