

अंचल के सबसे बड़े निजी अस्पताल अपोलो के आईसीयू में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर से यहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई अस्पताल प्रबंधन ने जैसे-तैसे मरीजों को दूसरे दूसरी जगह शिफ्ट किया। शुरुआती अनुमान है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। गुरुवार शाम के समय अचानक अपोलो के आईसीयू से आग की लपटें उठने लगी। इससे पहले कि स्टाफ और मैनेजमेंट को कुछ समझ आता , आईसीयू में धुआं भर गया था। यहां गंभीर किस्म के मरीज भर्ती थे, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी । तत्काल फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दे गयीं। इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट करने में जुट गए। इसी दौरान अस्पताल में एंट्री भी बंद कर दी गई । स्टाफ ने मरीज और उनके परिजनों को किसी तरह से उस वार्ड से बाहर किया। बताया जा रहा है कि वार्ड में 50 से अधिक मरीज भर्ती थे। आग बेसमेंट से भड़की थी, जिस कारण वार्ड में धुआं भर गया। आग लगने की खबर पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंची, जिन्होंने थोड़े वक्त में ही आग पर काबू पा लिया। अस्पताल के वार्ड से धुंआ बाहर निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए। इस आगजनी की घटना के बाद अपोलो अस्पताल में आपातकालीन वार्ड को बंद कर दिया है।
