वुमन एंपावरमेंट के लिए बिलासपुर में साड़ी वॉक थॉन का आयोजन

बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज मैदान में साड़ी वॉक थॉन का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं के विभिन्न आयाम को नई ऊंचाई देने के प्रयास के साथ भारतीय महिलाओं के परिधान साड़ी को भी नई पीढ़ी में लोकप्रिय बनाने का प्रयास हुआ

समृद्धि फाउंडेशन द्वारा लगातार महिलाओं से जुड़े विषयों पर कार्य किया जाता है , जिनके द्वारा लगातार दूसरे वर्ष साड़ी वॉक थॉन का आयोजन किया गया। इस शनिवार को सीएमडी कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में तीन बिंदुओं पर फोकस किया गया। जो महिलाएं घर से ही अपना कारोबार संचालित करती है, वैसी स्वावलंबी महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराने की गरज से मेले में स्टॉल उपलब्ध कराए गए, ताकि उनके उत्पाद से उपभोक्ता परिचित हो सके । इसके अलावा समृद्धि फाउंडेशन द्वारा आईएमए की मदद से कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जहां फंडरेज कर कैंसर पीड़ितों की आर्थिक मदद की जा रही है, तो वही आई एम ए के चिकित्सक कैंसर की दिशा में उपलब्ध तमाम इलाज और अन्य विषय वस्तु की जानकारी दे रहे हैं

इसके अलावा यहां फैशन शो का भी आयोजन किया गया। साड़ी भारतीय महिलाओं की पहचान है। लेकिन नई पीढ़ी में साड़ी के प्रति घटते रुझान को देखकर इसी पीढ़ी को साड़ी के साथ जोड़ने के प्रयास में साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जहां 70 से अधिक प्रतिभागियों ने साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया। इसके अलावा सिंगिंग, डांस , पोइट्री आदि में भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

महिलाओं के लिए समर्पित समृद्धि फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष इसी तरह का आयोजन कर अलग-अलग वर्ग की महिलाओं के हित में कार्य किया जा रहा है।शनिवार के आयोजन में भी वही आयाम नजर आए, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी और दर्शक सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:52