धोखे से डॉक्यूमेंट हासिल कर उनके नाम से क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूनुस मेमन

लोन दिलाने के नाम पर आवश्यक डॉक्यूमेंट हासिल कर उसके आधार पर क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को कोनी पुलिस ने एसीसीयू की मदद से पकड़ा है। ग्राम परसदा बिल्हा निवासी हरी राम मरकाम की जान पहचन पिछले साल नवंबर में अल्केश सोनी और रवि कुमार नायर से हुई थी। दोनों ने उसे पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर उससे आवश्यक पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल सिम, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो ले लिया। इसके आधार पर दोनों ने हरी राम मरकाम का क्रेडिट कार्ड बना लिया और उसकी अनुमति के बगैर ही उससे 5 लाख रुपए स्वाइप कर लिया।


इतना ही नहीं, हरिराम के गवाह तरुणा इंगोले का भी पैन कार्ड, आधार कार्ड मोबाइल सीम, बैंक पासबुक और फ़ोटो लेकर क्रेडिट कार्ड बनाकर बिना जानकारी के ₹2,65,000 रुपए निकाल लिया। कुल ₹7 लाख 65 हज़ार की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने गीतांजलि पार्क मंगला निवासी रवि कुमार नायर और ग्राम बिरकोना मिसिर पारा निवासी अल्केश सोनी उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ठगी की रकम से महंगी गाड़ियां भी खरीद ली थी। आरोपी रवि कुमार के कब्जे से एक स्विफ्ट कार, बुलेट ,आईफोन 13,मोबाइल बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने अलकेश सोनी से स्वाइप मशीन जप्त किया है। धोखाधड़ी के आरोप में दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!