
आकाश मिश्रा

डीजे साउंड लाइट्स मलिक कल्याण समिति जिला मुंगेली के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय महा बैठक संपन्न कराया गया जिसमें जिला के बड़े-बड़े डीजे वाले सम्मिलित हुए। आगामी नवरात्रि लक्ष्मी उत्सव मैं शासन प्रशासन के गाइडलाइन का ध्यान में रखते हुए विसर्जन में 12 बेस बजाने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया वही प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया गया प्रदेश अध्यक्ष लाला ठाकुर रायपुर तथा जिला अध्यक्ष मुंगेली महेंद्र साहू कर्मा डीजे मुंगेली को चुना गया साथ ही साथ दुर्ग भिलाई बिलासपुर बेमेतरा कवर्धा एवं अन्य सभी जिला से लोग मौजूद रहे मुंगेली जिला के सभी ब्लॉक के अध्यक्ष अनीस खंडे अनिरुद्ध सिंह राजपूत रमाशंकर कश्यप देवेंद्र निर्मलकर भागवत साहू पवन प्रजापति सभी लोग मौजूद रहे साथ ही साथ यूनियन के हित में सभी नियम को प्रशासन और पब्लिक की परेशानी को मध्य नजर रखते हुए बीच की रास्ता निकालकर यूनियन एक निश्चित पैमाना में काम करने की संकल्प लिया गया

