


श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव के उर्दू स्कूल स्थित पण्डाल में मरी माई माता की स्थापना की गई, जिसके तहत् मंगलवार को मरी माई माता को माँ दुर्गा के रूप में श्रृंगार किया गया, भक्तगणों ने बड़ी श्रद्धा के साथ मरी माई माता को कच्ची हल्दी से माँ दुर्गा के रूप में बनाये गये मूर्ति के दर्शन किये, कच्ची हल्दी को उपस्थित भक्तगणों को वितरित किया गया तथा माता में चढ़ाई गई साड़ी को लाटरी के माध्यम से भक्तों को वितरित किया गया। भक्तगणों के द्वारा माता को भेंट की गई खाद्य सामग्री चांवल, दाल आदि से निर्मित प्रसाद को भक्तगणों को वितरित किया जाता है। आज का प्रसाद व्ही.मधुसुदन राव के सहयोग से वितरित किया गया। भक्तगणों के लिए कलिंगा तेलगु समाज के द्वारा शीतल पेय एवं बालाजी मंदिर समिति के द्वारा फल को वितरित किया गया। आज के मुख्य अभ्यागत रेलवे अधिकारी आर.के.साहू रहे, जिनके द्वारा माताजी की पूजा-अर्चना की गई।
उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ.अजय सिंह ने दी।


