सिरगिट्टी पुलिस ने 8 जुआरियों को पकड़ा, ₹11950 बरामद

थाना सिरगिट्टी को दिनांक 18.04.2022 मे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गोविन्द नगर पुष्पा सदन के पीछे आम जगह पर कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड कार्यवाही कर 08 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर पकडकर थाना लाकर आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश व नगदी रकम 11950 रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ 3(2) छत्तीसगढ जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही की गई है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजपूत, संजय यादव, अशोक कोरम एवं अफाक खान की अहम भूमिका रही।

नाम आरोपीगण – 1. आशीष डहरिया पिता श्याम लाल उम्र 22 वर्ष
2. अर्जुन कोरी पिता निर्मल कोरी उम्र 25 वर्ष
3. अजय साहू पिता कार्तिकराम साहू उम्र 32 वर्ष
4. लालू सिंह उर्फ चरण पिता चंद्रपाल सिंह उम्र 26 वर्ष
5. सुधीर यादव पिता स्व. रामगोपाल यादव उम्र 25 वर्ष
6. सूरज राजपूत पिता रामखिलावन उम्र 20 वर्ष
7. राकेश साहू पिता रूपचंद साहू उम्र 20 वर्ष
8. शंकर यादव उर्फ छोटू पिता स्व. दशरथ यादव उम्र 28 वर्ष
सभी साकिनान नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!