

चलती कार में स्टंट दिखाकर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक के खिलाफ कार्यवाही हुई। वीडियो में एक दूसरा युवक भी उसका वीडियो बनाता नजर आ रहा था, लेकिन उसका सिर्फ चेहरा ही दिख रहा था, कार नहीं। इसलिए पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पा रही थी। पहले युवक के खिलाफ कार्यवाही के बाद दूसरे युवक की पतासाजी की गई , जिसके बाद स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 10 BM 0357 के मालिक को कार समेत थाने बुलाया गया।

कार में स्टंट दिखाने वाला 22 वर्षीय अमेरी सकरी निवासी सूरज गढ़वाल था, जिसने 2 दिन पहले कोटा गनियारी रोड में तेज गति से कार चलाते हुए दरवाजे से बाहर निकलकर स्टंट दिखाया और मोबाइल में रील वीडियो बनाया ।आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए ₹10,800 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए आरटीओ बिलासपुर को भी पत्र लिखा गया है।

