

गणेश नगर चूचूहिया पारा महामाया मंदिर के पास रहने वाले संजय खांडे के घर और दुकान में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। दुकान के गल्ला तथा अलमारी के लॉकर को तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर और नगद ₹25,000 चोरी कर ले गए । शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गणेश नगर चूचूहिया पारा में रहने वाले दीपक बघेल उर्फ सिंपू और नितिन गेंदले को पकड़ कर पूछताछ की। दोनों ने चोरी की बात कबूल कर ली। आरोपियों से 5 नग सोने का छोटा फल, चांदी की पायल आदि बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दीपक बघेल और नितिन गेंदले को गिरफ्तार किया है।

इधर तोरवा पुलिस ने निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी बंधवापारा सरकंडा निवासी बजरंग गोड़ उर्फ आदित्य के पास से 1 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरपीएफ टीओपीबी टास्क टीम के साथ मिलकर यह कार्यवाही की। आरोपी बापू नगर आरपीएफ कॉलोनी रोड के पास गांजा बेच रहा था।

तो वहीं निजात अभियान के तहत ही सरकंडा पुलिस ने शराब बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ कर उनके कब्जे से कुल 12 लीटर महुआ शराब जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने अटल आवास निवासी आकाश गंधर्व और रिकांडो बस्ती निवासी शंकर केवट को पकड़ा है।
