
यूनुस मेमन

धार्मिक नगरी रतनपुर में इन दिनों शारदीय नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है। आम श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी मेहमानों की भी आवाजाही बनी हुई है। ऐसे ही महत्वपूर्ण अवसर पर नगर पंचायत पेंड्रा के सीएमओ कन्हैया निर्मलकर को रतनपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मंगलवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया। रतनपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष वारे प्रशिक्षण पर गए हुए हैं, उनके प्रशिक्षण अवधि में मुख्य नगरपालिका अधिकारी की जिम्मेदारी कन्हैया निर्मलकर को दिया गया है। उनके पास नगर पंचायत पेंड्रा सीएमओ का अतिरिक्त पदभार भी रहेगा। उनके द्वारा नगर पालिका रतनपुर में पदभार ग्रहण करने के अवसर पर एल्डरमैन मदनलाल कहरा पार्षद रामगोपाल कहरा पार्षद नीतू सिंह क्षत्री, पार्षद दीपांशु तिवारी एवं नगर पालिका रतनपुर के कर्मचारी मौजूद रहे।

