राटा पूजा के साथ हुआ श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव का आरंभ, आगामी 15 से 23 अप्रैल तक उर्दू स्कूल मैदान में होगा भव्य आयोजन

श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव का शुभारम्भ राटा पूजा के साथ पारंपरिक स्वरूप में हुआ। समिति सदस्य वाई अप्पा राम के निवास कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कलश धारण किये हुए श्रीमती वाई वानकी, श्रीमती वाई स्वामी, लक्ष्मी एवं श्रीमती y राजेश्वरी शामिल रही। वहीं राटा स्तंभ को धारण बालपुजारी राहुल, दीपक , शनिनारायण, सुशांत, राहूल के द्वारा रेलवे क्षेत्र में भ्रमण करने के उपरान्त उक्त राटा की स्थापना पूजा-अर्चना उपरान्त पूजा पंडाल में किया गया। परंपरा अनुसार यहां पोतराजू की स्थापना की गई

इस अवसर पर पूजा समिति के समस्त सदस्य एवं रेलवे क्षेत्र के भक्तगण भारी संख्या में सम्मिलित हुए।

पूजा समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एन. मनोहरराव मेाया कि यह पूजा 15 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 23 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है। राटा या काष्ठ देवता पूजा के तहत अपने इष्टदेव एवं नगरदेव की पूजा करने से पूजा निर्विघ्नता से पूर्ण होती है, ऐसी मान्यता है। श्री श्री श्री मरी माई पूजा का उद्देश्य शहर में होने बाली संक्रामक रोगों से आमजन को निजात , ग्रीष्मकालीन ऋतु में मौसमी रोग से निजात दिलाने के लिए किया जाता है। उक्त शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव एन मनोहर राव, प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष प्रकाश यादव पी.अन्नम नायडू, आयोजन सचिव ईश्वर राव मधुसुदन राव, सहा. आयोजन सचिवविजय सिंह ठाकुर, के गीविंद राव पटनायक कोटा रामा राव गोवर्धन राव, कोषाध्यक्ष के कृष्णा राव वाई.अप्पा राव जी श्रीनिवास राव के रवि कुमार मीडिया प्रभारी डॉ अजय सिंह, एस.मुकेश राव सहित रेलवे व शहर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!