

कहते हैं खुशियां बांटने से बढ़ती है, इसलिए अगर अपनी खुशियों को विस्तार देना है तो जीवन की खुशियों से भरे पलों को सबके साथ बांटने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। ऐसे ही खुशनुमा पलों में से एक है किसी भी व्यक्ति का जन्मदिन ।
ऐसे ही विचार रखने वाले समाजसेवी, उद्योगपति, बिल्डर, पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष और भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने शनिवार को अपना जन्मदिन समाज के ऐसे ही हाशिये पर मौजूद दीन- दुखी, अभावग्रस्त , परेशान हाल लोगों के साथ मनाया। उनका मानना है कि अपने जन्मदिन पर बड़े-बड़े होटलो में पार्टी कर परिजनों के साथ सैर सपाटा और केक काट कर तो सभी जन्मदिन मनाते हैं लेकिन अब लीक से हटकर लोग अपना जन्मदिन उन अपरिचित लोगों के बीच मनाना अधिक पसंद करते हैं ,जिनके जीवन में खुशियां बड़ी मुश्किल से ही आती है ।

इसी भावना के साथ डॉ धर्मेंद्र कुमार दास अपने जन्मदिन पर सबसे पहले सुबह तोरवा स्थित श्री ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचे , जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मंदिर के प्रमुख स्वामी प्रेम दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद वे सिम्स पहुंचे यहां उन्होंने सिम्स अस्पताल के अलग-अलग वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल पूछते हुए उनके बीच फल आदि का वितरण किया। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ धर्मेंद्र कुमार दास अपने करीबियों के साथ पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास स्थित श्री राम रसोई पहुंचे, जहां उन्होंने शताधिक लोगों को भोजन सेवा प्रदान की। उन्होंने अपने हाथों से सबको भोजन की थाली परोसी।

अपने जन्मदिन पर डॉ धर्मेंद्र कुमार दास मसान गंज स्थित कल्याण कुंज वृद्धाश्रम भी गए , जहां उन्होंने बुजुर्गों के बीच फल राशन आदि प्रदान करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और उनका हाल चाल जाना।
डॉ धर्मेंद्र कुमार दास के जन्मदिन पर उनके पाटलिपुत्र नगर, सरकंडा स्थित निवास पर समाज के अलग-अलग वर्ग से सामान्य एवं विशिष्ट जन जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे। शनिवार शाम को ही महाकाल सेना द्वारा रेलवे क्षेत्र स्थित कंस्ट्रक्शन कॉलोनी दुर्गा पंडाल मैदान में डॉ धर्मेंद्र कुमार दास का आतिशी स्वागत करते हुए केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।
रात में दयालबंद स्थित अंजनीपुत्र बलशाली अखाड़ा में स्नेह सम्मेलन एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मित्रों, परिचितों और समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


दिनभर मिले जन्मदिन की चौतरफा शुभकामनाओं के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करने वाले डॉ धर्मेंद्र कुमार दास ने कहा कि अपने जन्मदिन पर उन्हें दीन दुखियों की सेवा का करने का जो गिलहरी अवसर प्राप्त हुआ वो उनके लिए आत्मिक संतुष्टि का कारक बना। उनका मानना है कि इससे बेहतर उपहार उन्हें अपने जन्मदिन में कुछ और नहीं मिल सकता था। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह से जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने की इच्छा प्रकट की।


महाकाल सेना का आयोजन

पाटलिपुत्र सांस्कृतिक विकास मंच के अध्यक्ष व भाजपा के कोरबा,रायगढ़ प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार दास का जन्मदिन महाकाल सेना व महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप के नेतृत्व में ज़ोरदार आतिशबाज़ी के साथ मनाया गया, ढोल ताशो पटाखों के बीच डॉ. दास का स्वागत हुआ,फूल मालाओं के अभिनंदन से डॉ धर्मेंद्र प्रफुल्लित नज़र आए व उपस्थित युवा उत्साहित। केक काटकर अपनी ख़ुशी अपनो के साथ साझा किया। समाजसेवी व्यक्तित्व व सांस्कृतिक स्वभाव के डॉ दास,तामेश व महाकाल सेना के इस आयोजन से काफ़ी खुश नज़र आए व मंच से सभी का आभार व्यक्त किया॥इस आयोजन में सुशील यादव दीपक मानिकपुरी मनोज कश्यप वेद रात्रे मोनू वाजपेयी अमोद कुमार सिंह दशा कश्यप श्रीकान्त कश्यप पवन ठाकुर अकित पाल हितेश साहू सुशांत शर्मा नारायण पात्रे भूपेन्द्र शर्मा राहुल महिलांगे संदीप महाराज प्रशान्त यादव बिशू रायराहुल समुद्रे
टोनी माईकल अमित ताती मनीष यादव ईमरान खान संजय मानिकपुरी अभय चौहान देवोशीष दत्ता गौरव यादवरितेस मानडले राहुल चौधरी आदर्श खुरषेल अमन चौहान त्रिलोचन महिलांगे द्रोबोज्योति मजुमदार तनीशक मिश्रा राहुल राय विकास शर्मा खुशाल साहू वीरेन्द्र यादव राँसटीन मसीह विवेक कुमार सिंह
लखू शैमूयल व महाकाल सेना के युवा भारी संख्या में मौज़ूद थे।

